BREAKING NEWS:- ग्राम विकास प्रफुस्टन समिति ब्लॉक स्तरीय बैठक फूटा गणेश मंदिर भानपुरा 17 November ko आयोजित की गई

BREAKING NEWS:-  ग्राम विकास प्रफुस्टन समिति ब्लॉक स्तरीय बैठक फूटा गणेश मंदिर भानपुरा 17 November ko आयोजित की गई


गांधीसागर  से पुरन  माटा की रिपोर्ट 

जिसमें जिला समन्यवक तृप्ति बैरागी ने  प्रदेश स्तर पर समिती द्वारा संपादित योजनाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शासन स्तर की योजनाए जिनमें नशा  मुक्ति अभियान , ऊर्जासंरक्षण, बोरी बंधान जल संरक्षण , पौधारोपण , एवं आदर्श ग्राम बनाना इस समिति का प्रमुख कार्य है।  तृप्ती बैरागी ने बताया कि  संपादित योजना में  एक तो कार्यक्रम होता है जिसमें कार्यक्रम एक मंच होता है जहां किसी विषय को लेकर अपनी बात कही जाती है कार्यक्रम मे किसी विषयं पर चर्चा नही कर सकते  दूसरा बैठक होती है जिसमें हम शासन से जुड़ी संस्था जिसमे नगर विकास प्रफुस्टन समिती, ग्राम विकास प्रफुस्र्टन समिती ,चयनित नवां कुर सदस्य है जिनकी आज भानपुरा ब्लॉक पर बैठक रखी गई है। नावाकुर समिति जिसमें किसी संस्था अथवा किसी ग्राम का चयन हुआ है जिसे यह निर्णय लेना है कि हमें किस योजना की रूपरेखा बनाकर समन्यवक एवम् संगठित होकर किसी कार्य को करना है।  

कार्यक्रम में ग्राम प्रफुस्टन समिति गांधी सागर के अध्यक्ष एवम् नवनिर्वाचित सरपंच श्री मनीष परिहार का  पुष्प एवं श्री फल से स्वागत किया गया । इस अवसर पर  ग्राम ब्लांक समिती पदाधिकारी सहित ब्लाक समर्‍यवक नारायण सिंह निनामा ,सेक्टर प्रभारी रामप्रसाद मीणा उपस्थित थे।

और नया पुराने