73 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रामपुरा। भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सारा अत्तारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद और संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति में प्राचार्य द्वारा झंडावंदन किया गया और राष्ट्रगान द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। प्राचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन और समर्पित होने की बात कही एवं स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उनके प्रति सम्मान और उनके आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने पर प्रेरक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव प्रतियोगितायों में मूक अभिनय और मिमिक्री में सहभागिता करने वाले महाविद्यालय के विद्यार्थियों दीपांशु झांब, निखत जहां, नीतू रावत, निशा रावत, सपना कुशवाह,शिवानी प्रजापति को प्राचार्य एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ.डी.एस. फिरोजिया द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बलराम सोनी द्वारा किया गया एवं प्रो.मठुआ अहिरवार ने काव्य पाठ किया तथा कार्यक्रम का आभार माना।