"अवैध रूप से लाउड स्पीकरो द्वारा होने वाले ध्वनि प्रदूषण बन्द हो – हिन्दू जागरण मंच"
रामपुरा :- हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रान्त जिला नीमच रामपुरा थाना इकाई ने आज थाना रामपुरा पहुचकर एक ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि नगर मे वर्ग विशेष के धार्मिक स्थलों में अवेधानिक रूप से बिना उचित अनुमति लिए बज रहै लाउडस्पीकरो द्धारा होने वाले ध्वनि प्रदुषण को बंद करवाया जाए , माननीय सर्वोच्च न्ययालय द्वारा प्रतिपादित गाइडलाइन अनुसार किसी भी संस्था अथवा व्यक्ति को निर्धारित डेसीबल से अधिक ध्वनि किए जाने का अधिकार नहीं है
क्योंकि लाउडस्पीकर के माध्यम से अधिक मात्रा में अवैधानिक रूप से बिना अनुमति प्राप्त किया ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है जिससे आमजन के साथ साथ ही उक्त स्थिति में पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा पर्यावरण सुरक्षा के लिए भारत के समस्त नागरिकों को भारतीय संविधान में उनके धर्म के ऊपर रखा गया और पर्यावरण संरक्षण को समस्त भारतीय नागरिकों की जिम्मेदारी बताया गया है , इस अवसर पर हिन्दु जागरण मंच के पदाधिकारियों समेत समस्त हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।