BIG BREAKING:- गांधी सागर जलाशय में डूबने से हुई युवक की हुई मृत्यु
रामपुरा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17 जनवरी को रामपुरा तहसील के ग्राम बैंसला निवासी मांगीलाल पिता भेरुलाल 30 वर्ष के गांधी सागर जलाशय में डूबने से मृत्यु हो गई
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मांगीलाल बैंसला निवासी होकर कर गांधी सागर जलाशय के बैक वाटर के पास बसे गांव हाड़ा खेड़ी में खेती कार्य करने से हाल मुकाम वही था दिनांक 17 जनवरी को प्रातः 5:00 बजे मांगीलाल मछली का शिकार करने के लिए ट्यूब के द्वारा गांधी सागर जलाशय मैं गया था वापस आने पर ट्यूब उसके हाथ से छूट जाने के कारण पानी में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई 17 तारीख से ही पानी में उसकी खोजबीन की जा रही थी जिसका आज सुबह शव पानी पर तैरता हुआ पाया जाने पर पुलिस ने पानी से शव निकलवा कर रामपुरा चिकित्सालय में पीएम करवाने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है शव परिजनों को सौंप दिया