BREKING NEWS रामपुरा नगर मैं कोविड प्रभावित मरीज नहीं कर रहे कंटेनमेंट जोन का पालन शाषन प्रशाशन के नियमो का कर रहे है उलघन खुले आम घूम रहे नगर में तीसरी लहर को दे रहे न्योता

BREKING NEWS : रामपुरा नगर मैं कोविड प्रभावित मरीज नहीं कर रहे कंटेनमेंट जोन का पालन शाषन प्रशाशन के नियमो का  कर रहे  है उलघन  खुले आम घूम रहे नगर में   तीसरी लहर को दे रहे न्योता 

रामपुरा/नीमच :- वर्तमान में रामपुरा सहित नीमच जिले में कोविड-19 बढ़ते केस सभी को अचरज में डाल रहे हैं ऐसे में नगर परिषद प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रभावित मरीज को घर में आइसोलेशन की दृष्टि से कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है परंतु प्रभावित मरीज एवं उसके परिवार के लोग कंटेंटमेंट जोन की सीमा तोड़कर शहर की गलियों में बेखौफ में घूमते नजर आ रहे हैं कोरोना वायरस प्रभावित मरीज कंटेनमेंट जोन से बाहर घूम कर लोगों के संपर्क में आ रहे हैं जिससे कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है प्रभावित मरीज कंटेनमेंट जोन अपने हाथों से खोल कर खुलेआम नगर में घूमते हुए देखे जा सकते हैं वर्तमान में रामपुरा नगर हॉटस्पॉट बनने की कगार पर है पिछले 3 से 4 दिनों में लगातार रामपुरा नगर में कोरोना मरीजों की वृद्धि होती जा रही है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि प्रभावित मरीज एवं उनके परिवार पर सख्त हिदायत देकर कंटेनमेंट जोन का पालन करवाया जाए
और नया पुराने