नीमच भाजपा MLA बीमारी में सरकारी मदद नहीं दिला पाए तो पीड़ित परिवार ने सुनाई खरी-खोटी, VIDEO वायरल

 

नीमच भाजपा विद्यायक  बीमारी में सरकारी मदद नहीं दिला पाए तो पीड़ित परिवार ने  सुनाई खरी-खोटी, VIDEO वायरल 



जनप्रतिनिधियों को कैंसर और गंभीर बीमारियों के पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने के लिए स्वेच्छानुदान राशि मिलती है लेकिन नीमच की एक कैंसर पीड़ित किशोरी को यह राशि भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिवार उपलब्ध नहीं करा पाए। बाद में जब वे पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तो उन्हें मृत किशोरी के दादा ने जमकर खरी खोटी सुनाई। नेताजी को मोटी चमड़ी का कहते हुए हाथ जोड़कर उनसे आग्रह किया है कि अब जो होना था हो गया, आइंदा जब कोई ऐसा मरीज आपके पास आए तो उसे समय पर सहायता उपलब्ध करा दें। 
और नया पुराने