कोरोना संकमण पर जिला कलेक्टर ने जारी की गाइड लाइन, RSS ने किया निर्देशों का पालन, जिले में पथ संचलन के सभी आयोजन किए निरस्त

 

कोरोना संकमण पर जिला कलेक्टर ने जारी की गाइड लाइन, RSS ने किया निर्देशों का पालन, जिले में पथ संचलन के सभी आयोजन किए निरस्त



 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी गाइड लाइन पर जिला कलेक्टर के निर्देशों का आरएसएस ने भी पालन किया है। इस दौरान जिले के मंडलों में आयोजित होने वाले युवा पथ संचलनों को निरस्त किया गया। 




जानकारी के अनुसार नीमच जिले के अलग-अलग मंडलों मनासा, रामपुरा, डीकेन और जमुनियाकलां में बुधवार को अलग-अलग समय पर युवा पथ संचलन का आयोजन किया गया था, लेकिन पथ संचलन के आयोजन के ठीक एक दिन पहले मंगलवार की शाम जिला कलेक्टर मंयक अग्रवाल द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइड लाइन जारी की गई, जिसका पालन आरएसएस ने भी किया। 




राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अलग-अलग मंडलों में आयोजित होने वाले सभी युवा पथ संचलन के कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया। यह निर्णय के संघ ने सर्वसम्मति से लिया है। 

और नया पुराने