रामपुरा महाविद्यालय में मनाया गया पुलवामा शहीद दिवस

 रामपुरा महाविद्यालय में मनाया गया पुलवामा शहीद दिवस


14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों की याद में "नमन शहीदों को" कार्यक्रम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डॉ. सारा अत्तारी  ने की एवं विशिष्ट अतिथि गण श्री आत्माराम जोशी ( सेवानिवृत्त प्राचार्य रामपुरा), अमर शहीद बद्री प्रसाद राईकुंवर की धर्मपत्नी श्रीमती कारीबाई राईकुंवर, श्री दीपक कुमार थापा (सेवानिवृत्त डिप्टी कमांडर सीआरपीएफ नीमच) श्रीमती मीरा थापा( सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर सीआरपीएफ नीमच) एवं श्री रवि पाटीदार(पूर्व छात्र) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती ,भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी  की प्रतिमा पर प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। सभी अतिथियों का शॉल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान प्राचार्य एवं स्टाफ द्वारा किया गया । श्री आत्माराम जोशी ने राष्ट्र के लिए समर्पण होने का  प्रेरक उद्बोधन दिया। श्री दीपक कुमार थापा एम श्रीमती मीरा थापा ने अपनी सेवा में हुए अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने हेतु प्रेरित किया। श्री रवि पाटीदार ने संबोधित किया कि युवाओं को वैलेंटाइन डे जैसी पश्चिमी संस्कृति को ना मानकर देश प्रेम की भावना बढ़ाना चाहिए  और  राष्ट्रवादी विचारधारा पर कार्य करना चाहिए। उक्त अवसर पर छात्रा लीना बारेठ द्वारा 'ऐ मेरे वतन के लोगों 'गीत गाकर लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। छात्र पिंटू मेघवाल ने सैनिकों को समर्पित देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात पूर्व छात्रों सोमेश श्रीवास्तव ,घनश्याम पाटीदार , उज्जवल चौधरी, रामबाबू राठौर ,आनंद मरच्या, सौरभ मरच्या  एवं संपूर्ण स्टाफ तथा  विद्यार्थियों ने भारत माता की आरती की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने किया एवं आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो .आशीष कुमार सोनी ने माना। कार्यक्रम के अंत में पुलवामा हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को समस्त उपस्थित अतिथिगण, स्टॉफ,  विद्यार्थियों ने मोमबत्ती प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

और नया पुराने