घर चलो घर चलो अभियान आज रामपुरा ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारम्भ हुआ.




पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देश एवं पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र जी नाहटा के मार्गदर्शन में गांव मजीरिया.बेसला.बुज..चनदरपुरा.आदि गांवों में घर चलो घर चलो अभियान के तहत कांग्रेस की उपलब्धियों को बताया गया और इन ग्रामीणों से चर्चा कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और नये सदस्य बनाने का भी अभियान प्रारंभ किया गया....

और नया पुराने