एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय के आसपास जेसीबी एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय के आसपास जेसीबी चलाकर हटाई झाड़ियां

एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय के आसपास जेसीबी एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय के आसपास जेसीबी चलाकर हटाई झाड़ियां




रामपुरा नगर के एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय के आसपास काफी मात्रा में झाड़ियां होगी होगी जिसके कारण उनमें कई प्रकार के जीव जंतु उत्पन्न हो रहे थे कई बार नगर परिषद को महिला बाल विकास अधिकारी अशोक ज्ञानवानी द्वारा लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा था कल नगर परिषद सीएमओ सी एन.एस.यादव द्वारा ज्वाइन होने के बाद तुरंत आज नगर परिषद के अमले के साथ नगर परिषद दरोगा रामसिंग  चंद्रावत के साथ कर्मचारी द्वारा उक्त महिला बाल विकास ऑफिस की झाड़ियों जेसीबी चलवा कर हटाई गई तथा आसपास के मैदान की लेवलिंग करवाई गई गौरतलब है कि एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय में आए दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाएं आती जाती रहती है एवं मीटिंग बैठ के आदि आयोजित होती है साथ ही छोटे बच्चो के भी कार्यक्रम होते रहते हैं जिसके कारण झाड़ियों के जीव-जंतुओं से उनको खतरा बना हुआ था आज पूरी तरह सफाई करवा कर जारी हटवा दी गई है

और नया पुराने