सरस्वती शिशु मंदिर में सीखे गए संस्कार जीवन पर्यंत उपयोगी होते है डॉ. सु श्री मुक्ता दुबे




रामपुरा शिशु मंदिर में आयोजित हुआ दशमी कक्षा के भैया बहिनो का दीक्षांत समारोह
रामपुरा - निप्र - नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आज दशमी  कक्षा के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मुक्ता दुबे दीदी  अतिथि विद्वान शासकीय महाविद्यालय रामपुरा अध्यक्षता श्री रमेश जी शर्मा अध्यक्ष आदर्श बाल शिक्षण समिति विशेष अतिथि श्री विजय जी शर्मा सचिव आदर्श बाल शिक्षण समिति के आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन के साथ शुरुआत हुई अतिथि स्वागत सुश्री अर्चना शर्मा दीदी  एवं उज्जवला भावसार दीदी  ने किया परिचय संस्था प्राचार्य प्रकाश जी धाकड़ द्वारा करवाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मुक्ता दुबे दीदी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में सीखे गए संस्कार हमेशा जीवन में उपयोगी होते हैं यहां से दीक्षा लेने के बाद हमेशा संस्कारी  बने रहना बहुत आवश्यक है इस अवसर पर दशमी के भैया बहनों का सम्मान भी किया गया साथ ही सर्वाधिक समर्पण वाले आचार्य  दीदी श्री कुलदीप जी सिसोदिया एवं श्रीमती किरण खिंची दीदी  का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य कुलदीप सिसोदिया ने किया अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ एवं भैया बहनों के सह भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी उपस्तिथ थे  उपरोक्त जानकारी विद्यालय के आचार्य अनिल वर्मा ने दी
और नया पुराने