BREAKING NEWS रामपुरा क्षेत्र के पास गांव में अज्ञात व्यक्ति की रक्तरंजित मिली लाश मामला प्रथम दृष्टया एक्सीडेंट का रामपुरा पुलिस जुटी जांच में
रामपुरा, मनासा तहसील के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम लसूडिया तथा थनेड के बीच एक युवक की लाश मिलने पर सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का लग रहा है आज दोपहर को ग्राम थनेड तथा लसूडिया के बीच रोड की खाई में चट्टान के समीप 40 से 45 वर्षीय एक युवक जिसने नीले कलर की जींस तथा चेक्स का शर्ट पहना हुआ था की रक्तरंजित लाश तथा उसके समीप दुर्घटनाग्रस्त टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 44 एमसी 2014 पड़ी हुई थी ग्राम वासियों ने लाश देखकर रामपुरा पुलिस को सूचना दी जिस पर डायल हंड्रेड द्वारा लाश को रामपुरा हॉस्पिटल लाया गया जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया गया रामपुरा पुलिस जांच में जुटी है