BREKING NEWS टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जो जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध

 

BREKING NEWS टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जो जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध


रामपुरा से महावीर चौधरी की रिपोर्

 रामपुरा--- टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जो जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध जहां पूरे देश में हो रहा है वही आज जैन समाज रामपुरा द्वारा देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार रामपुरा बीके मकवाना को दिया गया जिसमें बताया कि सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज पर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जिसका पूरे जैन समाज में घोर आक्रोश है और यह संसदीय आचरण को खंडित करने वाली है जैन समाज द्वारा देश के प्रधानमंत्री से यह मांग की गई है कि मोइत्रा द्वारा इस टिप्पणी पर तुरंत माफी मांगे एवं इस अंश को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाया जाए व जैन समाज के आक्रोश को खत्म किया जाए! ज्ञापन में जैन समाज के अध्यक्ष धन्य कुमार धाकड़, वरिष्ठ समाज जन प्रदीप कर्णावट, संजय चेलावत, सुरेंद्र घोटा, संतोष घोटा, सुभाष घोटा, आशीष मुथा, गौरव कडावत, हरीश कोठारी, निक्कू गांग सहित समाज जन उपस्थित थे!


और नया पुराने