BREKING NEWS : उपभोक्ता एयरटेल की सेवा से असंतुष्ट होकर मनचाहा शुल्क वसुल कर रही एयरटेल कम्पनी से उपभोगता परेशान

BREKING NEWS:उपभोक्ता एयरटेल की सेवा से असंतुष्ट होकर मनचाहा शुल्क वसुल कर रही एयरटेल कम्पनी  से उपभोगता  परेशान 

पूरन माटा 

मन्दसोर :- गांधीसागर बांध जैसे एतिहासिक स्थल गांधीसागर जहां से बिजली उत्पादन, जल संग्रहण, मत्स्य उत्पादन, गांधीसागर अभ्यारण्य आदि प्रमुख विभाग है जिनका स्थानीय स्तर सहित राज्य तथा अन्य नजदीकी राज्य से सीधा संपर्क BSNL एवं एयरटेल नेटवर्किग के जरिए विभागीय संपर्क रहता है ।  लेकिन विचारणीय एवं सोचनीय विषय है कि नेटवर्किंग में BSNL की सेवा से उपभोक्ता असंतुष्ट है तो अब इसी राह में निजी एयरटेल नेटवर्किंग सेवा से उपभोक्ता असंतुष्ट एवं धीमी गति की नेटवकिंग से स्वयं को ठगा सा समझ रहे है।    अपनी सेवा से सब्जबाग दिखाने वाले एयरटेल की सेवा बहुत ही धीमी गति से संचालित हो रही है और इसके विपरीत यह कंपनी उपभोक्ता से अपना पुरा मनचाहा शुल्क वसुल कर रही है। ऐसा नही है कि एयरटेल कम्पनी के सर्वोधारी इस बात से परिचित नही है लेकिन आम उपभोक्ता की जेब पर डाका डालने की दृष्टि से अनभिज्ञ बन मोन धारण कर निज स्वार्थ साधने में लगे है । वर्तमान मे कई विद्यार्थी आनलाईन पढ़ाई कर रहे है तो कई युवा अपने घरो से कम्पनी का कार्य आनलाईन कर रहे है । विद्यार्थीगण एवं युवा वर्ग आनलाईन आवेदन कर रहे है हालात यही नही धीमी गति के नेटवर्किंग से कियोस्क सेन्टर संचालक एवं ग्राहक भी पेमेन्ट ट्रांजेक्शन, एवं अन्य कार्य जैसे आधार अपटेड, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि कार्य समय पर नही होने से हताश हो रहे है। स्थिति यह है कि गांधी सागर के शासकीय अदृशासकीय विभाग सहित आम उपभोक्ता एयरटेल की सेवा से असंतुष्ट होकर जिओ कंपनी की बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।

और नया पुराने