BREAKING NEWS:- आवारा मवेशियों एवं सुअरो से आए दिन सड़कों पर हो रहे हादसे से हो रहा है लोगों को नुकसान जिम्मेदार अधिकारी सो रहे कुंभकरण की नींद पढ़ें यह खबर !
रामपुरा:-लंपीवायरस के खतरे के बाद नहीं लग रही है आवारा पशुओं पर रोक रामपुरा जहां बारिश के दौरान पूरे क्षेत्र में आवारा मवेशी बड़ी समस्या बने हुए हैं वहीं प्रशासन इनके विस्थापन के लिए अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं कर पाया है जहां एक ओर जिले में लंबी वायरस में प्रवेश कर लिया है बावजूद इसके आवारा पशु एवं आवारा सुअर नगर में स्वच्छंद घूम रहे हैं साथ ही लोगों को चोट पहुंचाकर उनके सामान का नुकसान भी कर रहे हैं यह आवारा पशु एवं सूअर नगर के बस स्टैंड पर तो नगर के व्यस्ततम मार्ग पर खड़े रहकर राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है वही सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को परेशान कर रहे हैं तो बस स्टैंड पर लोगों का सामान ही ले जा रहे हैं वहीं जिला प्रशासन ने लंबी वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है बावजूद इसके आवारा पशुओं पर प्रशासनिक रोग अभी तक नहीं लग पाएगी नगर परिषद द्वारा मात्र अनाउंसमेंट करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई है ऐसे में यह आवारा पशु एवं सूअर जहां लोगों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं वही शारीरिक नुकसान भी पहुंचा रहे साथ ही लंबी वायरस का खतरा इन आवारा पशुओं के जरिए अन्य पशुओं में फैलने का खतरा बराबर बना हुआ है जिम्मेदार नगर के अधिकारियों इनकी ओर ध्यान लगाकर आवारा पशुओं को पकड़ क्या आसपास गौशाला में इनको छुड़वाने की और ध्यान लगावे वही इनके मालिक को सूचना कर अपने आवारा पशुओं को या तो अपने घर ले जाए या फिर इन्हें गौशाला में भेजें
