BREAKING NEWS:- ग्रामीणों ने अभ्यारण वन क्षेत्र के वन विभाग के स्टाफ पर किया हमला पड़े ये खबर !
मामला अभ्यारण वन क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से मवेशी चराने का ग्रामीणों ने जप्त की गई भैंसों को किया छुड़ाने का प्रयास मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रावली कुड़ी के समीप का रामपुरा ! आज तकरीबन 11:12 बजे के करीब रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रावली कुड़ी के समीप ग्रामीणों ने अभ्यारण वन विभाग गांधीसागर के अमले पर हमला कर जप्त भैंसे छुड़ाने का प्रयास किया मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर को रावली कुड़ी से गांधी सागर के बीच में चमारीया पुलिया के निकट अभ्यारण वन विभाग के अमले द्वारा अवैधानिक रूप से वन्य अभ्यारण क्षेत्र की भूमि पर चर रही भैंसों को जप्त कर ले जाने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों सहित स्टाफ सदस्यों पर हमला बोल दिया तथा भैंसों को छुड़ाने का प्रयास किया जिसमें वन्य अभ्यारण गांधी सागर के अधिकारी पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का भी प्रयास किया गया साथ ही पत्थरबाजी भी करते हुए वन विभाग के वाहन को हानि पहुंचाई पूरे प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध रामपुरा पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है
