BREAKING NEWS :- भाजपा मंडल रामपुरा ने मनाई पंडित दीनदयाल जी की जयंती! पड़े ये खबर !
![]() |
| www.rampurahalchal.com |
रामपुरा-- भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की जयंती आज नगर में स्थानीय विश्राम ग्रह पर आयोजित की गई, सर्वप्रथम भाजपा एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी! तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने बतया कि आज हमारे पितृ पुरुष की जयंती का दिन है हम इस अवसर पर संकल्प ले कि उनके आदर्शों पर चलकर पूरी निष्ठा से पार्टी का काम करेंगे साथ ही देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर हितग्राहियों को पूरा लाभ देने की कोशिश करेंगे आज इस अवसर पर सभी एक होकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लेंगे! इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राकेश जैन,न:पा: अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, मंडल महामंत्री कैलाश देवड़ा, दीपक मर्चा, विधायक प्रतिनिधि करुण माहेश्वरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन यति, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़ सहित भाजपा मंडल एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं न:प: पार्षदगण उपस्थित थे!
