BREAKING NEWS:- दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर शारदीय नवरात्र पर्व घट स्थापना के साथ हुई प्रारंभ पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर शारदीय नवरात्र पर्व घट स्थापना के साथ हुई प्रारंभ पड़े ये खबर !

www.rampurahalchal.com
रामपुरा तहसील मुख्यालय मे आज नगर के प्रसिद्द महामाया श्री दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पर शारदीय नवरात्र पर्व घट स्थापना के साथ हुई प्रारंभ । नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शन के लिये भक्त पहुंचे। मन्दिर प्राचीन व सिद्ध स्थान होने के कारण यहां पर नवरात्री पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। समिति द्वारा बताया गया की  महामाया दुधाखेड़ी के दरबार मे नौ दिन तक भक्तो का जन सैलाब उमड़ता है। जिसके लिए समिती द्वारा पांडाल मे सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाती है। वही मां के दरबार मे नौ दिन तक रौजाना महाआरती व उसके पश्चात्य महाप्रशादी का आयोजन किया जाता है। सूत्र बताते है की नगर में यह मंदिर आस्था का केंदर है और यहा आने वाले मात्र से भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती है।

और नया पुराने