BREAKING NEWS :- रामपुरा में भू माफियाओं का आतंक कही खनिज विभाग की मिलीभगत से हो रहा है भू माफियाओं का आतंक पढ़ें यह खबर !

BREAKING NEWS :- रामपुरा में भू माफियाओं का आतंक कही खनिज विभाग की मिलीभगत से हो रहा है भू माफियाओं का आतंक पढ़ें यह खबर ! 

रामपुरा तहसील के अंतर्गत गाँव जननोद पंचायत के अंतर्गत गाँव राम खेड़ा में अवैध रूप से खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है रोजाना बीस से तीस ट्रॉली पीली मिट्टी तीन सौ रुपये रॉयल्टी के हिसाब से अवैध पैसा कमाने का गोरख धंधा जोरो सोरो से फल फूल रहा हैइस विषय में जब हमारे संवाददाता ने खनिज विभाग के अधिकारी से फोन पर बात की गई तो अधिकारी द्वारा फोन पर बात को टाल मटोल कर दिया इसे ऐसा प्रतीत होता है कि खनिज विभाग की भी कही न कही मिली भगत तो नहीं

और नया पुराने