BREAKING NEWS:- रामपुरा पठार क्षेत्र के ग्राम गूगल खेड़ा के किसानों ने प्रशासन पर जमीन छीनने का लगाया आरोप क्या बोले पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा पड़े ये खबर !
आरोप 40 वर्षों से कब्जे की जमीन पर कर रहे हैं खेती प्रशासन सिंचाई योजना के लिए बनाना चाहता है भवन किसानों को बर्बाद कर इस विकास योजना से किसको आबाद किया जाएगा बोले पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा रामपुरा रामपुरा पठार क्षेत्र में ग्राम गूगल खेड़ा के किसानों ने उनके कब्जे की जमीन सिंचाई योजना के भवन के लिए खाली करवाई जाने का आरोप प्रशासन पर लगाते हुए बताया कि अन्य शासकीय भूमि उपलब्ध होने के बाद भी प्रशासन उनको परेशान कर उनकी जमीन हथियाना चाहता है ग्राम वासियों का दावा है कि वे 40 वर्षों से उस भूमि पर खेती करते आ रहे हैं शासन प्रशासन सहित सिंचाई विभाग की तुगलकी कार्यवाही हमारी समझ से परे हैइस संबंध में पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा ने कहां है कि अपनी मेहनत से गूगलखेड़ा वासियों ने बंजर जमीन को सिंचाई योग्य बनाया अब उन गरीब किसानों को प्रशासन क्यों बर्बाद करना चाहता है किसानों को बर्बाद कर कौन सा विकास प्रशासन करेगा और किसको आबाद किया जाएगा श्री नाहटा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे हस्तक्षेप करें और किसानों की समस्याओं का निराकरण करें