BREAKING NEWS:- खाकी की प्रताड़ना से युवक ने प्रभावित व्यक्ति ने की आत्महत्या जिसमें भीम आर्मी स्टुडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष एव जिला जनपद सदस्य नकरा आर सागर कछावा ने किया धरना प्रदर्शन

BREAKING NEWS:- खाकी की प्रताड़ना से युवक ने प्रभावित व्यक्ति ने की आत्महत्या जिसमें भीम आर्मी स्टुडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष एव जिला जनपद सदस्य नकरा आर सागर कछावा ने किया धरना प्रदर्शन पड़े ये खबर !

पुलिस की प्रताड़ना से  युवक   ने की आत्महत्या  प्रदर्शन में सभी समाज सेवी एवं राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया*

नगर के पुलिस कॉलोनी के पास रहने वाले युवक बबलू पिता बलराम बागरी उम्र 23 वर्ष ने कर ली आत्महत्या माता के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए  कहा कि  बबलू को मनासा पुलिस लगातार कई दिनों से परेशान कर रही थी पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर  बबलू ने रविवार को  जहरीली पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली मामले में मृतक का पीएम जिला चिकित्सालय नीमच करवाया परिजन उसका  शव को लेकर मनासा थाने के बाहर आकर धरने पर बैठ गया जैसे ही सूचना मिली भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पवन राय कुंवर एवं जिला पंचायत सदस्य नखरा आर सागर  कछावा  कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एव बहुत से सामाजिक संघठन को प्राप्त हुई तुरंत ही समाज एवं हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज को बुलंद करने के लिए पुलिस थाना मनासा के सामने रोड थाना जाम किया एवं प्रदर्शन जारी किया मृतक के परिजन भाई राजू बावरी ने बताया कि करीब 1 साल पहले लड़की लापता हुई थी जिसकी शंका  के आधार पर  बबलू के ऊपर दबाव पुलिस के द्वारा बबलू से पूछताछ की जा रही थी लेकिन पिछले 4 महीनों से बबलू को दबाव बनाकर परेशान  किया जा रहा था इसके पूर्व भी बबलू को थाने बुलाकर उसके साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई थी परिजनो का आरोप हे की  रविवार को पुलिसकर्मी   नरेंद्र नागदा , राजकुमार दीवान , चंद्रशेखर श्याम देवड़ा , उसके घर पर आए उससे आधार कार्ड लेकर गए उससे सोमवार को थाने पर आकर बोलने की कह कर गए पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर बबलू ने कर ली आत्महत्या वही वहीं परिजनों के साथ में बैठे भीम आर्मी  स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पवन राय कुंवर एवं जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 9 के नखरा बाई आर सागर कछावा एव कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एव अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकता ने  मनासा विधानसभा के विधायक  महोदय मारू पर  आरोप लगाते हुए कहा कि  मनासा विधानसभा के सारे थाने विधायक माधव चला रहे हाय इससे शर्मनाक बात और क्या होगी कि जिले में प्रदेश के प्रभारी मंत्री जी उषा ठाकुर जी का द्वारा चल रहा है लेकिन गरीब  परिजनों को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है धरना प्रदर्शन के दौरान यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा  प्रदर्शनकारियों के सामने प्रशासन को  6 घंटे  तक लाचार  नजर आया परिजनों का आरोप था कि पुलिस की प्रताड़ना से बबलू ने आत्महत्या कर ली प्रदर्शन के  कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं उचित मुआवजा की मांग करें एवं शासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ

और नया पुराने