BREAKING NEWS:- सुबह सुबह अचानक हुई दो मोटरसाइकिल में टक्कर दो को नीमच रेफर पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- सुबह सुबह अचानक हुई  दो मोटरसाइकिल में टक्कर दो  को नीमच रेफर  पड़े ये खबर !

रामपुरा :- आज सुबह सुबह हुई  आमने सामने  जोरदार टक्कर  बजे रामपुरा मुख्य मार्ग पर स्थित स्टॉक  के पास बुरहानी हॉस्पिटल के सामने दो मोटरसाइकिल सवार की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे दोनों मोटरसाइकिल सवार को गंभीर चोटें आई मिली जानकारी के अनुसार दशरथ धीरज दीपक ये तीनो अपने काम नवोदय की और जा रहे थे की आमने सामने  जोरदार टक्कर हो गई   जिसमें  आमने सामने मोटरसाइकिल टकरा गई जिमे  मुकेश उर्फ़ (टीलिया)  पिता कालू लाल माली   दशरथ पिता गोपाल कुशवाह को गंभीर चोटें आई आपात स्थिति देखते हुए मुकेश उर्फ़ (टीलिया) पिता कालू लाल माली को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया वही दशरथ पिता गोपाल कुशवाहा,दीपक माली का रामपुरा सिविल हॉस्पिटल में उपचार हो रहा है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामला विवेचना में लिया

और नया पुराने