BREAKING NEWS:-मजदूर कल्याण संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष करण शिंह परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धनसिंह हाड़ा, महामंत्री बाबूलाल गुर्जर, विक्रम राठौर 13 नवंबर को Gandhisagar पहुंचे ।
मजदूर कल्याण संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष करण शिंह परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धनसिंह हाड़ा, महामंत्री बाबूलाल गुर्जर, विक्रम राठौर 13 नवंबर को Gandhisagar पहुंचे । जहा पर ठेका श्रमिको की एक कंपनी बैठक आयोजित की गई जिसमें श्रमिको ने बताया की गुजरात के मत्स्य ठेकेदार कम्पनी नाब्रोस फिश कंपनी द्वारा गांधी सागर के स्थानीय मजदूरों को कार्य पर रख लेते हैं और जब मर्जी आए निकाल देते हैं । जबकि बाहरी राज्य यूपी, बिहार के लोगों को बुलाकर कार्य करवाते है जिनका आज तक कोई पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं देखा जाता है । मजदूरों ने बताया की गांधी सागर में वैसे भी रोजगार के प्रयाप्त साधन नहीं है एकमात्र मत्स्य विभाग के अधीन ठेकेदार के अधीन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और ऊपर से कंपनी की मनमानी से हमें बेरोजगार किया जा रहा है ।
इस दौरान पूरण माटा ने मजदूरों की तरफ से एक ज्ञापन संघ को सौंपा गया जिसमें आरोप लगाया गया है कि मत्स्य महासंघ अधिकारियों को बाहरी राज्यो के लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन की जांच करने के बाद ही कार्य करने की इजाजत देनी चाहिए। विदित रहे कि गांधी सागर बांध राष्ट्रीय धरोहर है और इसके लिए केंद्र सरकार इसकी सुरक्षा के लिए सतर्क है। ऐसे में मत्स्य विभाग को अपने अधीन ठेकेदार को बाहरी राज्यो के लोगों की जांच पड़ताल के बाद ही कार्य करने की इजाजत देनी चाहिए। पूरण माटा ने बताया की ठेकेदार द्वारा जलाशय में मछली संग्रहित करने जाने वाले मजदूरों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नहीं किए गए हैं इसकी जवाबदारी भी मत्स्य विभाग की बनती हैं। क्योंकि जलासय में मौसम की स्थिति बिगड़ती रहती हैं और अक्सर कई बार विवाद होते रहते हैं जिसके कारण मजदूरों की जान जोखिम में बनी रहती हैं।
प्रदेश अध्यक्ष परिहार ने मजदूरों को कहा की इस समस्या को लेकर प्रदेश एवम् जिला प्रशासन को अवगत कराया जाकर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी । मजदूरों में हरीश बारवाल, प्यार शिंह चौहान, पंकज कमाली (कालू),रामदेव गुर्जर, मोहसीन खान , हुसैन पठान सहित कई मजदूर वर्ग मोजूत थे।