BREAKING NEWS:- Maruti 7 Seater Eeco के सामने पानी भर्ती नजर आ रही है महंगी महंगी 7-सीटर SUV कीमत आल्टो K10 से भी कम पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- Maruti 7 Seater Eeco के सामने पानी भर्ती नजर आ रही है महंगी महंगी 7-सीटर SUV कीमत आल्टो K10 से भी कम पड़े ये खबर !

Maruti 7 Seater Eeco के सामने पानी भर्ती नजर आ रही है महंगी महंगी 7-सीटर SUV कीमत आल्टो K10 से भी कम New Maruti Eeco मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार अब नए लुक और अंदाज में इसके आगे सारी गाड़िया लगेगी फीकी, जानिए कीमत और माइलेज डीटेल्स। Maruti Suzuki Eeco भारतीय बाजार में सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है। आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि 7-सीटर कारें महंगी होती हैं, लेकिन बाजार में कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो बेहद ही किफायती हैं। इस मामले में मारुति सुजुकी Eeco सबसे आगे है,  Dimension : इसकी Length 3675mm, Width 1475mm and Height 1825mm है। इसका wheel base 2350mm का है।

weight and fuel capacity

New Maruti Eeco में 40 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक मिलेगा। वजन की बात करें तो इसका कर्ब वेट 1050 किलो है। जबकि इसका सकल वजन 1510 किलो है।ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी इस कार की मार्केटिंग इत्यादि को लेकर कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करती है और बावजूद इसके ये कार कई वर्षों से अपने सेग्मेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

और नया पुराने