BREAKING NEWS:-गांधी सागर के बिजली उपभोक्ता को अनावश्यक बिल थमाए पड़े ये खबर !
गांधी सागर के बिजली उपभोक्ता विगत लम्बे समय से विधुत वितरण कम्पनी द्वारा अनावश्यक बिल थमाए जाने एवं वाँल्टेज समस्या से परेशान थे । अत्यधिक बिल देने बगैर २ीडिंग लिए अत्यधिक २ीडिंग दर्ज करना , खराब मीटर आवेदन देने के पश्चात् मीटर नही बदलना , बगैर सूचना दिए विधुत कनेक्शन काट कर पुनः कनेक्शन जोडने के नाम पर अत्यधिक .२ाशी वसूलना, टी एंड डी स्थानीय कार्यालय मे पदस्थ कर्मचारीयों द्वारा बिल संशोधन ना कर पुरी २ाशी के बिल वसूली करना आदि अनावश्यक कार्यो से उपभोक्ता त्रस्त थे । सोमवार ३१ अक्टोम्बर को जिला पंचायत संदस्य रामेश्वर २ावत , जनपद अध्यक्ष विजय पाटीदार के नेतृत्व मे पीडित उपभोक्ताओं ने कार्यपालन यंत्री मंदसौर के नाम शिकायती आवेदन गांधी सागर मे सौंपा गया । . उपभोक्ता चंपा लाल , भंवरलाल भी ल, शिव पद मंडल , २ाज करण मंडल , जयदेव सिक दर ,शिवनारायण सिसौदिया आदि ने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा अनाप शानाप राशी के बिल थमाए जा रहे है वहां पदस्थ कर्मचारी द्वारा संतोषजनक जवाब ना देकर हमसे पूरी २ाशी वसूल कर रहे है साथ ही विधुत शुल्क जमा नही करने पर कनेक्शन का काटने की धमकी देते है । इस अवसर पर सरपंच मनीष परिहार ,गौरी लाल गुर्जर , दिनेश शर्मा , , जगदीश गायरी, नरेन्द्र सिंह खिंची, पुरण माटा , जगदीश राटोर आदि उपभोक्ता एवं नागरिक मौजूद थे ।
