BIG BREAKING :- लूट का नया तरीका आयुष्मान कार्ड बनाने के बहाने निकाल रहे हैं आधार से रुपए शिकायत के बाद नहीं हो रही है कार्यवाही प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के लिए चुनौती बना सहायक सचिव ग्राम पंचायत अमरपुरा,सालर माला में सचिव सहित सहायक सचिव की जा रही है अवैध लूट खसोट वसूली !
रामपुरा के समीप ग्राम पंचायत अमरपुरा और सलारमाला सचिव सहित सहायक सचिव खुलेआम कर रहे ग्रामीणों से अवैध वसूली बताया जाता है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से आधार कार्ड के जरिए उनके रुपए निकालकर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों के लिए चुनौती बन चुके सहायक सचिव पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं होना किसी बड़े सेटिंग सिस्टम की ओर इशारा करता है ग्रामीणों ने बताया कि सहायक सचिव का कहना है कि विधायक और प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते वही विधवा पेंशन के रूप में भी इनके द्वारा निकाले गए हैं और ग्रामीणों को विधवा पेंशन से वंचित किया गया हे ,पी ,ऍम आवास योजना की किश्तों में अवैध वसूली कर ग्राम की भोली भाली जनता को चुना लगा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि इन जिम्मेदारों ने इस तरह भ्रष्टाचार का आतंक फैला रखा है सालरमाला गांव में पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव खुलेआम भ्रष्टाचार कर गरीबों के हक का पैसा लूट कसोठ कर उन्हें बेवकूफ बनाकर उनके पैसे फिंगर से निकलकर खा रहे हैं एवं नियमों को ताक पर रख कर बिल का भुगतान किया गया है, हर निर्माण कार्य में सचिव और सहायक सचिव के द्वारा मनरेगा मजदूरी एवं प्रधानमंत्री आवास के एवज में गरीबों से किसी चार हजार किसी से पांच हजर प्रति लाभार्थी की वसूली की जा रही है अगर लाभार्थी देने में आनाकानी करता है तो उन्हें अगली किस्त नहीं दी जाएगी ऐसा बोल कर ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है
वही मनरेगा कार्य में सचिव दिनेश रत्नावत सहायक सचिव दिलीप रावत के द्वारा नरेगा कार्य में बड़ा घोटाला किया जाकर गरीबों का पैसा किसी अन्य के अकाउंट में डालकर स्वयं के द्वारा निकाला जा रहा है ग्रामीणों ने दोनों भ्रष्ट कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं एवं इस विषय में क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को भी अवगत कराया है,परन्तु उनका कहना है की विधायक और पत्रकार भी मेरा कुछ कर नहीं सकता है देखने में आता है के क्षेत्र के विधायक का पावर दिखाकर अमरपुरा पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव अपने मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं जो शासन की मंशा के विपरीत है, उसके बावजूद भी आज तक ऐसे लोगों पर न तो कार्यवाही की गई और न ही भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास किया गया, शायद यही कारण है कि सचिव, और रोजगार सहायक मिलकर चहेतों को उपकृत करने में कोई बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहने है की ये सहायक सचिव दिलीप रावत हम गांव के लोगो को बेवकूफ बना कर हमारा ही पैसा हमसे वसूल रहा है रोजगार सहायक दिलीप रावत को निलंबित क्या जाये और हमारा पैसा हमें दिलाया जावे जनपद पंचायत नीमच अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुरा के गांव सालार माला के नागरिक मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि सहायक सचिव द्वारा उन्हें 90 दिवस रोजगार गारंटी स्कीम में काम करने के बावजूद पारिश्रमिक 18,000 रुपये नहीं दिया जा रहा है और बैंकों के चक्कर कटवा कर परेशान किया जा रहा है।उन्होने एक आवाज में कहा कि सहायक सचिव दिलीप रावत रिश्वतखोर है और उनकी मजदूरी के रुपये हड़प कर गया है। जिसे हटाया जाए।