BIG BREAKING:- बीती रात्रि में उठाया महिला ने खौफनाक कदम अज्ञात कारणों के चलते महिला झुली फांसी के फंदे !
रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भदाना की घटनाबच्चों सहित महिला घर पर थी अकेली पति मजदूरी करने गया हुआ था बाहर रामपुरा पुलिस प्रकरण दर्ज कर कर रही है जांच !
रामपुरा के समीप गांव भदाना में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने फाँसी के फंदे पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मिली जानकारी के अनुसार गांव भदाना निवासी प्रकाश गोस्वामी की पत्नी गीता बाई उम्र 35 वर्ष ने 30 दिसंबर की रात्रि में अपने घर में पंखे पर फांसी के फंदे पर लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गौरतलब है कि मृतक का पति ट्रक पर मजदूरी करने गांव से बाहर गया था घटना के वक्त घर मे म्रतक के दोनों बच्चे सो रहे थे सुबह जब म्रतक के बेटे की नींद खुली तो अपनी माँ को फांसी के फंदे पर लटका देखा जिसकी सूचना बेटे द्वारा गांव एवं परिवार के लोगो को दी गई परिवार जनों ने रामपुरा पुलिस को घटना से अबगत कराया पुलिस द्वारा मोके पर पहुचकर शव को फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है एवं शव को रामपुरा सिविल हॉस्पिटल लाया जा रहा है जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा
.jpg)