BREAKING NEWS -यूरिया संकट गहराया किसानों ने किया आवागमन बाधित खाद नहीं मिलने से आक्रोशित हुए किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं रामपुरा क्षेत्र के किसान सभी सरकारी दावे हो रहे हैं गलत साबित !

BREAKING NEWS -यूरिया संकट गहराया किसानों ने किया  आवागमन बाधित खाद नहीं मिलने से आक्रोशित हुए किसान  खाद के लिए परेशान हो रहे हैं रामपुरा क्षेत्र के किसान   सभी सरकारी दावे हो रहे हैं गलत साबित ! 

रामपुरा नगर में यूरिया संकट गहराता जा रहा है आज रामपुरा में खाद संकट के कारण किसानों को खाद नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो गए और आज नीमच गांधीसागर मार्ग पर जाम लगा दिया आवागमन बाधित कर दिया गया जिसके कारण लगभग 1 से दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा गौरतलब है कि पर्याप्त खाद के मामले में सरकार के सभी दावे गलत साबित हो रहे हैं किसानों को खाद समस्या से जूझना पड़ रहा है किसानों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा कुछ किसानों को मिलता है कुछ को नहीं मिलता है इसके कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है कल किसानों को बताया गया था कि आज खास मिलेगा किंतु उसके बाद भी उन्हें खास नहीं दिया गया जिसके कारण किसान आक्रोशित हो गए और उन्होंने नीमच गांधीसागर मार्ग पर जाम लगा दिया जिसके कारण आवागमन लगभग 1 से 2 घंटे तक बाधित रहा

और नया पुराने