BREAKING NEWS:- नगर परिषद् रामपुरा जिला नीमच म.प्र.गतिविधि-डोर टू डोर मिशन फोर बिन जन जागरूकता।

BREAKING NEWS:- नगर परिषद् रामपुरा जिला नीमच म.प्र.गतिविधि-डोर टू डोर मिशन फोर बिन जन जागरूकता पड़े ये खबर !

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के सिटीजन वॉइस घटक के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार निकाय की सहयोगी संस्था- अरिहंत सिद्ध शैक्षणिक सामाजिक समिति स्वछता IEC टीम द्वारा प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा वाहन के साथ रहकर रहवासी नागरिकों को घर से निकलने वाले चार प्रकार के कचरे के बारे में समझाइश देते हुए अलग-अलग डस्टबिन में रखने हेतु और कचरा वाहन में ही डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है एवं उन्हें यहां आसान उपाय भी बताया जा रहा है कि हमारे घर से प्रतिदिन निकलने वाले मुख्य कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने के लिए अगर आपके पास एक ही डस्टबिन हैं तो आप उसमें गीला कचरा रखिए और सूखे कचरे के लिए कोई वेस्ट बाल्टी,केन डिब्बा, पुष्टे का खोखा आदि का उपयोग कर सकते हैं। तथा कचरा आपसे क्यों अलग डलवाया जाता है इसका महत्व भी बताया जा रहा है।

और नया पुराने