BREAKING NEWS:- सात रूंडा बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंदा सभी की मौके पर मौत पर ये खबर !

BREAKING NEWS:- सात रूंडा बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को रौंदा 5 की मौके पर मौत पर ये खबर !

रतलाम - महू नीमच फोरलेन पर जिला मुख्यालय से करीब सत्ताईस किमी दूर सातरुण्डा फण्टे पर एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई,जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।प्रांरभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार,यह हादसा करीब पांच बजे हुआ,जब इन्दौर से रतलाम की ओर आ रहे एक ट्राले का टायर अचानक फूट गया। टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे वस का इंताजर कर रहेलोगों ं को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।सभी मृतकों और घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय लाया गया,जहां घायलों को उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। अंतिम समाचार मिलने तक पांच व्यक्तियों को मृत अवस्था में लाया गया था,जिन्हे पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पंहुच गए ,,

और नया पुराने