COLLAGE मानव श्रृंखला बनाकर जावद महाविद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस !
जावद । गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय में 01 दिसम्बर, 2022 को ' विश्व एड्स दिवस ' मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन अर्चना से हुई। कार्यक्रम की पहली कड़ी के रूप में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. राजेश मुजाल्दा ने एड्स एवं HIV पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस क्रम में महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई की पूर्व छात्रा साक्षी नागर ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वी. के. ओझा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपनी क्षमता को अपनी इच्छा बनाकर जीवन में आगे बढ़ना होगा। इस कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में महाविद्यालय के खेल प्रांगण में रेड रिबन क्लब, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने मिलकर मानव श्रृंखला निर्माण किया। इस अवसर पर ऊर्जा सारक्षरता, जन-जागरूकता कार्यक्रम रथ के दल प्रभारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने ऊर्जा सरंक्षण पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार पंवार ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जे. के. मांदलिया, डॉ. पिंकी कौर, डॉ. मैना मालवीय, डॉ. कविता शर्मा, श्रीमती सविता पुरोहित, डॉ. अन्तिमबाला कन्नौज, सुश्री भारती तिवारी, सुश्री संध्या डूंगरवाल, श्रीमती टीना लक्षकार, सुश्री लोकेश कुमारी प्रजापत, श्री अंकुर कनौजिया, श्री मुकेश गुर्जर, श्री पुरूषोत्तम नामदेव एवं महाविद्यालय का स्टॉफ, एन.सी.सी. कैडेट्स, रासेयो स्वयं सेवक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में आभार डॉ. आर. के. पेन्सिया ने व्यक्त किया।
