BREKING NEWS:-मध्य प्रदेश में निकाली जा रहि समाजिक यात्रा के अंतर्गत आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (का), जयस, भीम आर्मी छात्र संघ BASF जिला नीमच की मनासा विधानसभा !
मनासा से पवन रायकुंवर की रिपोर्ट :-
मध्य प्रदेश में निकाली जा रहि समाजिक यात्रा के अंतर्गत आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (का), जयस, भीम आर्मी छात्र संघ BASF जिला नीमच की मनासा विधानसभा संगठनों के बैनर तले सामाजिक न्याय यात्रा मनासा दशहरा मैदान से शुरू की गई सामाजिक न्याय यात्रा का नेतृत्व विभिन संगठनों के पदाधिकारियों ने किया सामाजिक न्याय यात्रा मनासा से भाटखेड़ी पहुंची
जहां पर सामाजिक न्याय यात्रा का स्वागत किया गया उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा पैदल होते हुए कंजार्डा बस स्टैंड पहुंची जहां पर भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी (का),जयस , भीम आर्मी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया एवं आम सभा की आम सभा को मुख्य अतिथियों ने संबोधित किया उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा कंजार्डा नगर में निकलते हुए नयागांव ,बंजारी ,में पैदल निकाली गई उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा टामोटी में निकाली गई सामाजिक न्याय यात्रा रोड से होते हुए गांव रगसपुरिया पहुंची
जहा पर ग्राम वासियों ने सामाजिक न्याय यात्रा में पधारे अतिथि आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष महेश मेघवाल भीम आर्मी जिला प्रभारी गोविंद वाल्मीकि भीम आर्मी छात्र संघ जिला अध्यक्ष पवन राय कुंवर भीम आर्मी तहसील संयोजक राकेश मालवीय तहसील प्रभारी मनासा राहुल सोलंकी* को ग्राम वासियों ने साफा एवं माला पहना कर स्वागत किया उसके पश्चात गांव में पैदल यात्रा निकाली उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा सभा स्थल पहुंचे जहां पर सामाजिक न्याय में पहुंचे अतिथियों ने अपने अपने विचार रखें एवं संगठन के बारे में बताया
आम सभा होने के पश्चात आम सभा मे समस्त ग्रामवासी एवं भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी( का.) भीम आर्मी छात्र संघ, जयस ,के पदाधिकारी अमृतलाल जाटव जिला सचिव (ASP), देवीलाल मेघवाल तहसील प्रभारी जीरन, सुरज सोलंकी BASF महासचिव, पदम बामनिया ब्लाक अध्यक्ष मनासा, बंशीलाल उमाहेड़ा सावन ब्लाक, उमेश मेघवाल आईटी सेल प्रभारी कंजार्डा ब्लॉक , जयस पदाधिकारी मुन्नालाल चौहान, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार दुर्गाशंकर मेघवाल व प्रकाश मेघवाल ने माना
BREKING NEWS:-मध्य प्रदेश में निकाली जा रहि समाजिक यात्रा के अंतर्गत आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (का), जयस, भीम आर्मी छात्र संघ BASF जिला नीमच की मनासा विधानसभा !
मनासा से पवन रायकुंवर की रिपोर्ट :-
मध्य प्रदेश में निकाली जा रहि समाजिक यात्रा के अंतर्गत आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (का), जयस, भीम आर्मी छात्र संघ BASF जिला नीमच की मनासा विधानसभा संगठनों के बैनर तले सामाजिक न्याय यात्रा मनासा दशहरा मैदान से शुरू की गई सामाजिक न्याय यात्रा का नेतृत्व विभिन संगठनों के पदाधिकारियों ने किया सामाजिक न्याय यात्रा मनासा से भाटखेड़ी पहुंची
जहां पर सामाजिक न्याय यात्रा का स्वागत किया गया उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा पैदल होते हुए कंजार्डा बस स्टैंड पहुंची जहां पर भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी (का),जयस , भीम आर्मी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया एवं आम सभा की आम सभा को मुख्य अतिथियों ने संबोधित किया उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा कंजार्डा नगर में निकलते हुए नयागांव ,बंजारी ,में पैदल निकाली गई उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा टामोटी में निकाली गई सामाजिक न्याय यात्रा रोड से होते हुए गांव रगसपुरिया पहुंची
जहा पर ग्राम वासियों ने सामाजिक न्याय यात्रा में पधारे अतिथि आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष महेश मेघवाल भीम आर्मी जिला प्रभारी गोविंद वाल्मीकि भीम आर्मी छात्र संघ जिला अध्यक्ष पवन राय कुंवर भीम आर्मी तहसील संयोजक राकेश मालवीय तहसील प्रभारी मनासा राहुल सोलंकी* को ग्राम वासियों ने साफा एवं माला पहना कर स्वागत किया उसके पश्चात गांव में पैदल यात्रा निकाली उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा सभा स्थल पहुंचे जहां पर सामाजिक न्याय में पहुंचे अतिथियों ने अपने अपने विचार रखें एवं संगठन के बारे में बताया
आम सभा होने के पश्चात आम सभा मे समस्त ग्रामवासी एवं भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी( का.) भीम आर्मी छात्र संघ, जयस ,के पदाधिकारी अमृतलाल जाटव जिला सचिव (ASP), देवीलाल मेघवाल तहसील प्रभारी जीरन, सुरज सोलंकी BASF महासचिव, पदम बामनिया ब्लाक अध्यक्ष मनासा, बंशीलाल उमाहेड़ा सावन ब्लाक, उमेश मेघवाल आईटी सेल प्रभारी कंजार्डा ब्लॉक , जयस पदाधिकारी मुन्नालाल चौहान, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार दुर्गाशंकर मेघवाल व प्रकाश मेघवाल ने माना


