मध्य प्रदेश में निकाली जा रहि समाजिक न्याय यात्रा के अंतर्गत
BREKING NEWS:- मध्य प्रदेश में निकाली जा रहि समाजिक न्याय यात्रा के अंतर्गत
पवन रायकुंवर की खबर:- मध्य प्रदेश में निकाली जा रहि समाजिक न्याय यात्रा के अंतर्गत आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (का), भीम आर्मी छात्र संघ BASF जिला नीमच की जवाद विधानसभा के संगठनों के बैनर तले सामाजिक न्याय यात्रा तारापुर से शुरू की गई सामाजिक न्याय यात्रा का नेतृत्व भीम आर्मी,ASP,BASF संगठनों के पदाधिकारियों ने किया सामाजिक न्याय यात्रा तारापुर से जवाद पहुंची जहां असलम कुरेशी एव उमेदपरा टीम ने सामाजिक न्याय यात्रा का स्वागत किया गया उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा बाइक रैली के रूप में में निम्न गांवो गांव मोडी पहुचि जहा बाबा सहाब की प्रतिमा मार मल्यापर्ण कर आमसभा की फिर सरवानिया बस स्टैंड पहुंची जहां पर भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी (का) , भीम आर्मी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया एवं आम सभा की आम सभा को मुख्य अतिथियों ने संबोधित किया उसके पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा ढाबि ढाबा में ग्राम वासियों ने स्वागत किया फिर , धमनिया पहुची जहा पर यात्रा का स्वागत कर आम सभा की आभार किशनलाल जी सरपंच महोदय ने माना उसके बाद में गांव मडावदा पहुंची जहा पर गांव में यात्रा निकाली गई उसके पश्चात ग्राम वासियों ने स्वागत किया सामाजिक न्याय यात्रा में पधारे अतिथि आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष *महेश मेघवाल* भीम आर्मी जिला प्रभारी *गोविंद वाल्मीकि* भीम आर्मी जिला अध्यक्ष *विशाल मेघवाल* भीम आर्मी तहसील प्रभारी नीमच *सुरेश मेघवाल* तहसील प्रभारी मनासा *राहुल सोलंकी* को ग्राम वासियों ने साफा एवं माला पहना कर स्वागत किया उसके बाद अतिथियों ने अपने अपने विचार रखें एवं संगठन के बारे में बताया आम सभा होने के पश्चात आम सभा मे समस्त ग्रामवासी एवं भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी( का.) भीम आर्मी छात्र संघ, के आदि कार्यक्रता उपस्थित रह सामाजिक न्याय यात्रा का आभार राहुल व रतन कपासिया ने माना