BREAKING NEWS:-मनासा नगर के नवयुवक दंपति शानू माटा एवम् कृतिका ग्रोवर ने विगत माह पूर्व आंगनवाड़ी केन्द्र 15 को गोद लिया गया था और उस आंगनवाड़ी केन्द्र पर अध्ययन रत बच्चो को पौष्टिक आहार भोजन करवाया गया था।
अभी इसी दंपति ने मनासा प्रवास के दौरान इसी तरह मकर संक्रांति पर्व पर बच्चो के बीच खुशियां मनाते हुए कुछ पल बिताए और शैक्षणिक विषय पर बाते साझा की । साथ ही बच्चो को शैक्षणिक सामाग्री तथा नाश्ते का वितरण किया गया । इस अवसर पर सुपरवाइजर हेमलता व्यास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुंती माटा एवम् सहायिका चंद्रकला सोनी ने दंपति के प्रति आभार व्यक्त किया।
