BREAKING NEWS:- 2 मंडलों में निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन पड़े ये खबर !

BREAKING NEWS:- 2 मंडलों में निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन पड़े ये खबर ! 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चचोर मंडल एवम चंद्रपुरा मंडल का पथ संचलन कल दिनांक 15 जनवरी को निकलेगा , संघ की स्थापना को 2025 में 100 वर्ष पूर्ण होने वाले है , इस निमित्त प्रत्येक मंडल और गांव में संघ का कार्य बढ़े इसके लिए कल 2 मंडलो का पथ संचलन निकलेगा , चंद्रपुरा मंडल का संचलन प्रातः 9 बजे भदाना में निकलेगा जिसमे चंद्रपुरा , नरवाली, अमरपुरा , बिलवास , गोपालपुरा और भदाना के कार्यकर्ता सम्मिलित होगे , और चचोर मंडल का पथ संचलन कल दोपहर 12 बजे स्कूल मैदान से निकलेगा जिसमे चचोर, रायपुरिया , राजपुरा , लोटवास , बनडा, शंखोद्वार , बोरखेड़ी , नलखेड़ा , अरनिया ढाणी आदि गांवों के कार्यकर्ता सम्मिलित होगे , संचलन को लेकर सभी गांवों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है ।

उक्त जानकारी चंद्रपुरा मंडल कार्यवाह रोहित जी धनगर एवम चचोर मंडल कार्यवाह गुलाब जी रावत ने दी।।

और नया पुराने