BREAKING NEWS:- ग्राम चचोर में 30 वर्षो के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला पड़े ये खबर !.....
राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ चचोर मंडल का पथ संचलन आज स्कूल मैदान से प्रारंभ हुआ संचलन में सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुए और घोष की धुन पर कदमताल करते हुए ग्राम के प्रमुख मार्गो से निकला , संचलन का ग्रामवासियों द्वारा पुष्पवर्ष कर और अपने घरों के बाहर रंगोली बनाकर भव्य स्वागत किया गया , संचलन से पूर्व बौद्धिक हुआ जिसने कुकडेश्वर खंड के सह खंड कार्यवाह तरुण राठौर ने संघ का जन्म , संघर्ष और वर्तमान में संघ के विराट स्वरूप पर प्रकाश डाला , उन्होंने बताया कि संघ की लाठी ने देश का इतिहास बदला है उसी लाठी के दम पर देश का भूगोल भी बदलेंगे , संघ विश्व का एकमात्र ऐसा संगठन है जो अपनी स्थापना को 2025 में 100 वर्ष पूर्ण करने वाला है ,2025 तक देश के एक एक गांव तक संघ की नियमित शाखा लगे तो जैसा भारत हम बनाना चाह रहे है वैसा बना पाएंगे ।। कार्यक्रम में संघ के कुकडेश्वर खंड माननीय संघचालक विजय जी शर्मा और खंड सह कार्यवाह तरुण राठौर मंचासिन थे , उपखंड कार्यवाह घनश्याम जी रावत मंडल कार्यवाह गुलाब जी रावत , आदित्य जी सोनी , मयूर जी डबकरा हरी सिंह जी , पवन जी डबकरा , सत्तू जी मंडवारिया एवम गांव के वरिष्ठजन स्वयसेवक उपस्थित थे ।।
