BREAKING NEWS:-बड़े तालाब के पास श्मशान में अंतिम संस्कार मैं उपयोग आने वाला पानी को रात्रि में अज्ञात व्यक्ति ने पंप लगाकर खाली कर दिया पड़े ये खबर !
रामपुरा:-रामपुरा मैं बड़े तालाब के पास मिश्रीकोटी कुवा जो मात्रा केवल बारिश के पानी से भर आती है । इसके अतिरिक्त इस कुवे में ना तो कोई झरण है ना कोई सेज है । जबकि यहां आसपास के लोग श्मशान में अंतिम संस्कार मैं उपयोग आने वाले पीने के पानी एवं गुप्तेश्वर महादेव स्थित गायों के पानी पीने की खैर एवं इंसानों के पीने के लिए टंकी तथा गुप्तेश्वर महादेव मंदिर भगवान दैनिक उपयोग एवं विभिन्न कार्यक्रमों में पानी का एकमात्र साधन जहा मिश्रीकोटी होकर सब इसी पर ही निर्भर है जिसे किसी अज्ञात लोभी आत्मा द्वारा रात को पंप लगाकर खेत मे पानी पिलाकर खाली कर दी गई। ऐसे दुर्जन व्यक्ति पर कार्यवाही कराने हेतु आप सभी सामाजिक जनों का सहयोग अपेक्षित की मांग की है ।
