COLLAGE :- शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा में मनाया गया वीर बाल दिवस !
मनासा/-शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय में वीर जोरावर सिंह वीर फतेह सिंह की शहादत को सम्मान करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़, डॉ. अनिल जैन, डॉ.जी के कुमावत द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती तस्वीर पर रोली तिलक लगाकर की गई। तत्पश्चात भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें विद्यार्थियों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ अनिल जैन एवं डॉ जीके कुमावत ने वीर बाल दिवस के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ एम.एल. धाकड़ ,डॉ.अनिल जैन एनसीसी प्रभारी जी के कुमावत ,संयोजक डॉ स्मिता रावत ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार चौरसिया समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुमित मेडा एवं आभार प्रदर्शन संयोजक डॉ स्मिता रावत ने किया।
