सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं कि अगर भारत को पाकिस्तान पर वार करना है तो इधर-उधर नहीं बल्कि सिर्फ उन चुनिंदा ठिकानों पर निशाना लगाना होगा जहां से पाकिस्तान की परमाणु तैयारी संचालित होती है. इनमें से कई ऐसे ठिकाने हैं जहां से एक मिसाइल लॉन्च पूरे उत्तर भारत को तबाह कर सकती है.
ये हैं वो ठिकाने, भारत का एक वार और बर्बादी तय
1. गुजरांवाला गारिजन: पाकिस्तान का ये गारिजन सिर्फ भारतीय सीमा से 60 किलोमीटर दूर है. यहां नसर (Hatf-9) जैसे टैक्टिकल परमाणु मिसाइल सिस्टम तैनात हैं जिन्हें तेजी से लॉन्च किया जा सकता है. इसकी रेंज इतनी है कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सीधे टारगेट पर आ सकते हैं.
2. पानो अकील गारिजन: सिंध प्रांत के इस बेस से भारत की पश्चिमी सीमा को निशाना बनाया जा सकता है. यहां से बाबर और शाहीन मिसाइलों के लॉन्चर अक्सर सैटेलाइट तस्वीरों में दिखते हैं. इस गारिजन में करीब 50 TELs (लॉन्चिंग ट्रक) के लिए जगह है.
3. अकरो गारिजन: यहां मिसाइल लॉन्चर के लिए छह विशेष बंकर नुमा गैराज हैं. जमीन के नीचे बने दो क्रॉस शेप अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर इस बात की पुष्टि करते हैं कि यहां से गंभीर परमाणु ऑपरेशन चलाए जा सकते हैं. Babur cruise missile के TELs इस गारिजन में देखे गए हैं.
4. सर्गोधा गारिजन: यह ठिकाना 1980 के दशक से ही पाकिस्तान की परमाणु नीति का हिस्सा रहा है. यहां 10 से ज्यादा अंडरग्राउंड बंकर और हैंडलिंग फैसिलिटी हैं. इसके पास ही Sargodha Weapons Storage Complex भी है, जहां परमाणु बमों को स्टोर किया जाता है.
5. खुजदार गारिजन: यहां हाल के वर्षों में तीन नए TEL गैराज और भूमिगत हथियार स्टोरेज यूनिट्स बने हैं. यह ठिकाना पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में है लेकिन इसकी रणनीतिक पोजिशनिंग भारत के लिए चिंता का विषय है.
रिपोर्ट के अनुसार, अगर भारत ने पाकिस्तान के इन केंद्रीय परमाणु ठिकानों को पहले ही हमले में टारगेट कर लिया, तो पाकिस्तान की परमाणु क्षमता पूरी तरह से ठप हो सकती है.