BREKING NEWS:-बेसहारा लावारिस अवस्था में दशहरा मैदान में पड़े अधेड़ को पत्रकार एवं नगर परिषद कर्मचारी ने पहुंचाया हॉस्पिटल, पत्रकार के साथ किया अभद्र व्यवहार ।
नीमच/रामपुरा ज्ञात हो कि कल दिनांक 04/05/2025 को रात्रि में करीब 7: 30 बजे दशहरा मैदान बस स्टेंड पर बीमार अवस्था में एक बुजुर्ग जो कि गंभीर बीमारी में दशहरा मैदान में पड़ा हुआ था जिस समय पत्रकार साथी की नजर जब गंभीर हालत में पड़े हुए एक बुजुर्ग पर नजर पड़ी तो पत्रकार साथी ने नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद से सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जो कि वह चलने में लाचार था तभी सूत्रों से पता चला कि यह बुजुर्ग लगभग 20 सालो से रामपुरा में रह रहा है ना तो इसके कोई परिवार का पता है नाही उसकी कोई पहचान, तभी वहां उसे नगर परिषद की एंबुलेंस में उसके साथ कर्मचारी व पुलिस स्टाफ के साथ उस बुजुर्ग को शासकीय अस्पताल में पहुंचाया गया । जहा पर बुजुर्ग को उपचार हे तू ले जा रहा था वही पर एक ओर एक्सीडेंट का मामला आया, तो वही पर कुछ मीडिया कर्मी खड़े थे उन्होंने मामला जानना चाहा तो वही एक व्यक्ति योगेंद्र सोनी उर्फ लाला सोनी जो कि शराब के नशे में धूत पत्रकार साथी को डराने धमकाने लगा, तेरी सारी पत्रकारिता निकल दूंगा हाथ पैर तोड़ दूंगा जिसमे हाथापाई की स्थिति बन गई थी, उसी व्यक्ति ने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ भी अभ्रता की । ऐसे में पत्रकार कैसे जनता की तकलीफ शासन प्रशासन के सामने लाए अगर ऐसे असामाजिक तत्व अपनी गुंडाई से मीडिया को डराए धमकाए ।