BREAKING NEWS :- दुर्घटना में तेंदुए की मौत,मीडिया पहुंचने पर जिम्मेदारों में मचा हड़कंप,क्या हैं ये गड़बड़झाला..?
गांधीसागर/मंदसौर: जिला मंदसौर अंतर्गत गांधीसागर अभयारण्य के करणपुरा क्षेत्र नीमच झालावाड़ रोड मुख्य राज्यमार्ग पर मृत तेंदुए को देख कर राहगीरों भीड़ एकत्र हो गई, सूचना प्राप्ति पर वन विभाग गांधीसागर टिम मौके पर पहुंची
सूत्रों के मुताबिक तेंदुए की मौत का कारण कोई अज्ञात वाहन बताया जा रहा, किंतु विचारणीय विषय यह हैं कि, वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कंप क्यों मचा हुआ हैं और क्यों मीडिया के सवालों से कतरा रहें? जिम्मेदार फोन बंद कर क्यों बैठे? मौके पर मीडिया पहुंचने पर वन विभाग जिम्मेदारों में अफरा तफरी क्यों मची और तेंदुए के शव को डाकबंगला क्षेत्र में ले जाया गया मीडिया को क्यों नहीं जानें दिया गया? कुछ तो हैं गड़बड़ झाला..?