BREAKING NEWS:- कुकडेश्वर थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध एक ही माह में दोहरी सफलतम कार्यवाही,अवैध गांजे की खेती का खुलासा 3.12 क्विंटल गांजे के लगभग 10 हजार हरे पौधे जप्त !
जिला नीमच अंतर्गत कुकडेश्वर थाना निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया को सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आमद रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड़ पश्चिम की ओर कुॅंए वाले खेत से पॉच सौ मीटर दुरी पर पत्थर की मेड वाले खेत जहॉ गेंहू और रायड़े की फसल की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे उगा रखे है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कुकडेंश्वर द्वारा पुलिस थाना मनासा एवं रामपुरा पुलिस टीम के साथ सर्वे क्रमांक 85 आमद रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड़ पश्चिम की ओर कुॅंए वाले खेत से पॉच सौ मीटर दुरी पर पत्थर की मेड वाले खेत पर दबिश देकर लगभग 10 हजार गांजे के हरे गीले पौधें जप्त किये गये। प्रकरण में सर्वे क्रमांक 85 पर स्थित भुमि स्वामी के संबंध मे राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
बता दें कि, माह दिसम्बर में ही दिनांक 05.12.25 को कुकडेंश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम श्योपुरिया चक्कीवाला स्थित सर्वे क्रमांक 108 के खेत से 03 क्विंटल 25 किलोग्राम के लगभग 15 हजार गांजे के हरे गीले पौधे जप्त किये गये थें।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर, थाना मनासा, थाना रामपुरा तथा उनकी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
