BREAKING NEWS:-बिजली का करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत,वन विभाग रामपुरा ने किया दाह संस्कार
रामपुरा/नीमच:- 5दिसंबर, जिला नीमच अंतर्गत रामपुरा नगर में आज तड़के राष्ट्रीय पक्षी एक मोर की आकस्मिक बिजली का करंट लगने से मौत हो गई, यह घटना नगर के वार्ड क्रमांक एक में पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित विद्युत विभाग के ग्रिड ट्रांसफार्मर की हैं। जहां झाड़ियों में मृतक मोर के होने की सूचना प्राप्ति पर वन विभाग रामपुरा की टीम मौके पर पहुंची, जहां पंचनामा बनाकर मृतक मोर को वन विभाग ले जाया गया, पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कर मृतक मोर के शव का विधिपूर्वक दाह संस्कार किया गया, उक्त मौके पर उप वनपरीक्षेत्र अधिकारी श्री शर्मा पशु विभाग चिकित्सक सहित बीट प्रभारी दिलीप धनगर वनकर्मी यूसुफ व अन्य वन कर्मीगण मौजूद रहें।
