राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वी पुण्यतिथि पर नमन
रामपुरा ।शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा द्वारा शहीद दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सारा अत्तारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74 वी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । प्राचार्य ने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी का जीवन और आदर्श देश की पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहा हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.महेश बामनिया श्री तुलसीराम सूर्यवंशी श्री सतवीर सिंह श्री गोपाल चौहान डॉ.मुक्ता दुबे सुश्री डिंपल खुराना द्वारा भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ।