"प्रेस क्लब रामपुरा की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन"
प्रेस क्लब रामपुरा की आवश्यक बैठक दिनांक 30 जनवरी को स्थानीय रेस्ट हाउस पर आयोजित हुई जिसमें पत्रकार साथियों की एकता एवं संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई ,इसी क्रम में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रेस क्लब रामपुरा की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से संरक्षक पद पर वरिष्ठ पत्रकार रियाज मंसूरी एवं अजय दानगढ़ नियुक्त किया गया साथ ही अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश फरक्या को नियुक्त किया गया वही उपाध्यक्ष पद पर अजय विश्वास जोशी सचिव पद पर कमलेश मालवीय ,कोषाध्यक्ष पद पर रूपेश सारु, प्रवक्ता के रूप में मुकेश राठौर सर्व सहमति से बनाए गए ,साथ ही कार्यकारिणी में पत्रकार साथी महेंद्र जैन ,शंकर भाटी ,लोकेश पवार ,महावीर चौधरी ,विनोद धनोतिया ,बंटी राठौर ,प्रवीण मंडवारिया, रामकरण सूर्यवंशी ,कैलाश गुर्जर ललित शर्मा ,गोपाल गरासिया, हरीश कोठारी ,सूरज गहलोत, पंकज प्रजापति आदि बनाए गए बैठक में नवीन कार्यकारिणी गठित होने के साथ ही संगठन के पंजीयन अति शीघ्र करवाने हेतु एवं हर महीने सदस्यता शुल्क लेने के लिए भी कमेटी का गठन किया गया ।नवनियुक्त पदाधिकारियों को स्नेही जनों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की