BIG BREAKING: MP में आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन 31 जनवरी तक स्थगित, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किये आदेश, पढ़े खबर
नीमच। मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को एक बड़ा आदेश जारी किया गया है। जिसमे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी कैंद्रों का संचालन स्थगित किया गया है।
जानकारी के अनुसार संचालयन महिला एवं बाल विकास विभाग के पत्र क्रमांक के अनुसार दिनांक- 14 जनवरी को संदर्भित पत्रों द्वारा प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से बचाव की मान संचालन प्रक्रिया एसओपी का पालन करते हुए आंगनवाड़ी कैंद्रों के संचालन हेतु जिला स्तरीय क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रो का संचालन दिनांक- 31 जनवरी तक स्थगित किया जाता है। इस अवधि में गर्म पके ीोजन के स्थान पर पूर्व निर्देशानुसार रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाएगा। साथ ही टेक होम राशन, पात्र. हितग्राहियों को उनके घर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य आवश्यक सेवाएं यथावत रहेगी।