BREKING NEWS मारुति वैन पलटने से एक युवक की मृत्यु हो गई छह अन्य हुए घायल
तहसील के रामपुरा के समीपस्थ कुंडालिया से बरलाई मार्ग पर
मकर संक्राति की कल देर रात्रि में एक मारुति वेन m.p.14 cb 2166 का संतुलन बिगड़ ने से बड़ा हादसा होगया।। जिसमें वेन के पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 अन्य घायल हो गए
वेन में कुल सात सवारी थी,हादसे मे चचोर निवासी अख्तर पिता शब्बीर की मृत्यू हो गई व अन्य घालल हो गये।पुलिस ने मोके पर आकर पंचनामा बनाया वह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा हॉस्पिटल भिजवाया गया घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय नीमच में जारी है
एक्सिडेन्ट इतना भारी था की वेन 25 फिट रोड पर औंधी घसीटते हुई पुलिया के बने पिलर से टकरा कर पानी मे जा गिरी,जिसमे से 3आदमी तो पानी मे तेरकर बाहर निकल आए व चार लोग पानी मे डुबे थे, उनको पानी से बड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला,जिनमे एक की मृत्यु हो चूकी थी। बताया जा रहा है की वेन कुंडालिया से चचोर जा रही थी रास्ते में पुलिया पर रोड का काम चलने से,रोड के ठेकेदार द्वारा रोड की एक साईड बंद करने के लिये रोड पर गिट्टी का ढेर लगा रखा था,अंधेरे की वजह से तेज रफ्तार गाड़ी गिट्टी के ढेर पर चढने से दुर्घटना हो गई।ठेकेदार द्वारा रोड ब्लाक करने का कोई बोर्ड या सिंनल भी नहीं लगा रखा था