रासेयो स्वयंसेवकों का ग्राम लसुड़िया, जन्नोद, ब्रह्मपुरा में मतदाता जागरूकता अभियान।

 रासेयो  स्वयंसेवकों का  ग्राम लसुड़िया, जन्नोद, ब्रह्मपुरा में  मतदाता जागरूकता अभियान। 



रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक निरंतर गांव गांव में मतदान की अनिवार्यता पर जन जागरूकता हेतु ग्रामीणों को संबोधित कर रहे हैं ताकि भारत देश के लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके।  राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी अधिकारी प्रो.  आशीष  कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के क्रम में ग्राम लसुड़िया में स्वयंसेवक सुमेर सिंह राठौड़ , गोविंद गरासिया, कमल धनगर, विनती चन्देल, उर्मिला धनगर, धापू धनगर, सरोज धनगर , भूली धनगर आदि ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व, मतदान की अनिवार्यता एवं लोकतंत्र में मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर अपने अपने अंदाज में व्यावहारिक रूप से जागरूक किया। 


इस अवसर पर ग्रामीणों को मतदान के अनिवार्यता की शपथ दिलवाई गयी।उक्त अवसर शिवलाल धनगर, पुरालाल धनगर, कन्हैयालाल धनगर, बाबूलाल धनगर, आसाराम धनगर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। इसी क्रम में ग्राम जननोद में  स्वयंसेवक  सफलता मुजावदिया, ज्योति अहिरवार, गोविंद गरासिया, सुमेर सिंह आदि मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाया । इस अवसर पर प्रेमलता मुजावदिया, राहुल अहिरवार, गणपत अहिरवार, जीवन अहिरवार, पिंकी अहिरवार सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। वहीं ग्राम ब्रह्मपुरा में स्वयंसेवक नितिन घावरी, विष्णु मालवीय, दिलिप नाथ, दिलीप योगी आदि ने इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर   नन्दलाल गुर्जर, बबलू कछावा, अर्जुन, शंकरलाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।  इस सराहनीय कार्य हेतु प्राचार्य डॉ. सारा अत्तारी एवं स्टाफ  ने हर्ष व्यक्त किया।

और नया पुराने