रासेयो स्वयंसेवको का रामपुरा, भमेसर, मोलकी देवरान में मतदाता जागरूकता अभियान

 रासेयो स्वयंसेवको का रामपुरा, भमेसर, मोलकी देवरान में मतदाता जागरूकता अभियान 



शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के स्वयंसेवक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से निरंतर गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान की इस कड़ी में स्वयंसेवकों द्वारा रामपुरा नगर में लालबाग , बस स्टैंड, चामुंडा माता क्षेत्र, शीतला माता चौराहा आदि स्थानों पर जगह जगह मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए गए एवं मतदाताओं को अनिवार्य मतदान हेतु प्रेरक संदेश दिया। इस अवसर पर अनिवार्य मतदान की शपथ भी दिलाई गई।


 स्वयंसेवक दीपांशु झांब, यश मुजावदिया, मनोज कुशवाह, दिलीप नाथ, विष्णु मालवीय, नितिन घावरी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर ताहिर अंसारी, रामचंद्र मीणा, इसरार भाई, दशरथ मीणा ,शेरू भाई  सहित नागरिक गण उपस्थित थे। ग्राम भमेसर में स्वयंसेवक नितिन, दिलीप, विष्णु, अरबाज़ आदि ने ग्रामीणों को अनिवार्य मतदान हेतु शपथ दिलाई एवं लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर प्रेरक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर कन्हैयालाल भाई , रामलाल खाटकिया, प्रेमचंद मालवीय, नंदकिशोर राठौड़, राहुल मेघवाल, फकीरचंद परिहार आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।  वहीं ग्राम मोलकी देवरान में भी सुमेर सिंह ,निशा रावत, नीतू रावत , गोविन्द गरासिया आदि ने नागरिकों को मतदान की शक्ति को पहचानने एवं लोकतंत्र में मतदाताओं की अनिवार्य भागीदारी पर सविस्तार समझाया एवं अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रतनलाल  मीणा, केसरीमल मीणा,जगदीश  शर्मा ,भेरूलाल  मीणा आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे। संस्था प्राचार्य डॉ. सारा अत्तारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए इस अभियान से निश्चय ही मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी एवं राष्ट्र में लोकतंत्र और अधिक सुदृढ़ होगा। महाविद्यालय स्टाफ ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

और नया पुराने