OMG ! मध्यान भोजन के बाद मिली छुट्टी, तो घर के बजाय पहुंचे जंगल, फिर अचानक बिगड़ी मासूमों की तबीयत, आधा दर्जन बच्चे रामपुरा अस्पताल में भर्ती, क्या है मामला !... पढ़े इस खबर में

 

OMG ! मध्यान भोजन के बाद मिली छुट्टी, तो घर के बजाय पहुंचे जंगल, फिर अचानक बिगड़ी मासूमों की तबीयत, आधा दर्जन बच्चे रामपुरा अस्पताल में भर्ती, क्या है मामला !... पढ़े इस खबर में


OMG ! मध्यान भोजन के बाद मिली छुट्टी, तो घर के बजाय पहुंचे जंगल, फिर अचानक बिगड़ी मासूमों की तबीयत, आधा दर्जन बच्चे रामपुरा अस्पताल में भर्ती, क्या है मामला !... पढ़े इस खबर में

मध्यान भोजन के बाद मिली छुट्टी, तो घर के बजाय पहुंचे जंगल, फिर अचानक बिगड़ी मासूमों की तबीयत, आधा दर्जन बच्चे रामपुरा अस्पताल में भर्ती, क्या है मामला !... पढ़े इस खबर में



मामला रामपुरा तहसील की ग्राम पंचायत जन्नौद के ग्राम बरानाखेड़ा का मंगलवार का बताया जा रहा है। यहां गांव के ही करीब एक दर्जन बच्चों में स्कूल में मध्यान भोजन किया। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को समय से पहले ही छोड़ दिया गया। जल्दी छुट्टी होने के कारण बच्चे स्कूल से सीधे घर ना जाते हुए घर के पास में ही मौजूद जंगल के एरिये में पहुंच गए। जहां करीब एक दर्जन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, इनमें से कुछ बच्चे थोड़े ठीक होने के चलते अपने घर पर ही है, तो वहीं 7 बच्चों को रामपुरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 




मामले को लेकर समाजसेवी राधेश्याम कमांडर का कहना है कि स्कूल में बच्चों को खीर-पुड़ी का मध्यान भोजन कराया गया था। जिसके बाद बच्चों को समय से पहले ही छोड़ दिया गया। जिसके चलते बच्चे घर ना जाते हुए घर के समीप ही मौजूद जंगल में चले गए, जहां वह रतनजोत के बीच खा गए, जिसके चलते उन सभी की तबीयत बिगड़ी हो, कमांडर चाहते की मामले की जांच हो, कि आखिरकार बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो कैसे। 


और नया पुराने